मॉनसून आते ही बाढ़ या जलस्तर बढ़ने की समस्या सामने आ जाती है. वाराणसी में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से पानी घाट पर स्थित मंदिरों तक पहुंच चुका है.
यह स्थिति तब है जब इस सीजन में बारिश की अभी शुरुआत है. गंगा घाट की सीढ़ियों को लगातार डुबाने के बाद गंगा का जलस्तर गंगा घाट के मंदिरों तक पहुंचने लगा है.
वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध घाट पर बने मंदिरों के अंदर पानी पहुंच चुका है. भगवान की मूर्तियां तक पानी में आधी डूब चुकी हैं.
लगातार बढ़ते जलस्तर और मंदिरों तक पहुंच रहे पानी की वजह से घाट किनारे जीवनयापन करने वाले पंडे-पुजारियों के आगे आजीविका का संकट गहराने लगा है. कुछ मंदिरों को बंद भी करना पड़ रहा है.
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून इस समय उत्तर प्रदेश में पूरे जोर पर है और पिछले 24 घंटे के दौरान मॉनसूनी बादलों ने राज्य के ज्यादातर इलाकों को तर-बतर कर दिया. बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहने का अनुमान है जिससे वाराणसी समेत कई शहरों में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. (फाइल-पीटीआई)
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. बारिश का यह सिलसिला आगामी 10 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान जताया गया है. (फाइल-पीटीआई)