Advertisement

भारत

सुअर का मांस खाते थे जिन्ना, 25 साल छोटी दोस्त की बेटी से की थी शादी

aajtak.in
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • 1/10

15 अगस्त, 1947 भारतीय इतिहास की वो तारीख है जब हमारा देश ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था. इससे ठीक एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को भारत से अलग होकर बना मुल्क पाकिस्तान.

  • 2/10

पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना को "कायदे आज़म" कहा जाता है. इसका मतलब होता है 'महान नेता'.जिन्ना का जन्म कराची के एक बड़े व्यापारिक घराने में 25 दिसंबर 1876 को हुआ था. जिन्ना का पेशे से वकील थे और उनकी पढ़ाई लंदन में हुई थी.

  • 3/10

पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना को "कायदे आज़म" कहा जाता है. इसका मतलब होता है 'महान नेता'.जिन्ना का जन्म कराची के एक बड़े व्यापारिक घराने में 25 दिसंबर 1876 को हुआ था. जिन्ना का पेशे से वकील थे और उनकी पढ़ाई लंदन में हुई थी.

Advertisement
  • 4/10

जिन्ना की मात्र 14 वर्ष की उम्र में ही एमीबाई नामक लड़की से शादी हो गई थी. 17 वर्ष की उम्र में ही वे बैरिस्टर की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए थे। सन् 1893 में एमीबाई जिन्ना का निधन हो गया था.

  • 5/10

जिन्ना की मात्र 14 वर्ष की उम्र में ही एमीबाई नामक लड़की से शादी हो गई थी. 17 वर्ष की उम्र में ही वे बैरिस्टर की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए थे। सन् 1893 में एमीबाई जिन्ना का निधन हो गया था.

  • 6/10

जिन्ना अक्सर दिनशा के बंगले में आयोजित होने वाली पार्टियों में भी शरीक हुआ करते थे. इसी दौरान जिन्ना की नजर दिनशा की 16 साल की बेटी रूटी पर पड़ी और उन्हें रूटी से प्यार हो गया. उस वक्त जिन्ना की उम्र 40 पार थी. 

Advertisement
  • 7/10

1916 में दिनशा के परिवार के साथ जिन्ना दार्जिलिंग गए थे. यहां उनकी मुलाकात दिनशा की 16 वर्षीय बेटी रतनबाई उर्फ रूटी से मुलाकात हुई। हालांकि इससे पहले रूटी, जिन्ना को कई बार देख चुकी थीं. जिन्ना रुटी से करीब 24 साल बड़े थे.

  • 8/10

जिन्ना ने रूटी के साथ 19 अप्रैल, 1919 को शुक्रवार के दिन निकाह कर लिया.  रूटी ने धर्म बदल लिया और वह मुसलमान बन गईं. उन्हें नाम मिला मरियम.ये कम को पता है कि कुछ ही बरस बाद रूटी इस शादी से खुश नहीं थी और जिन्ना से अलग हो गई थी.    


  • 9/10

 बाद में सरोजनी नायडू जैसे दोस्तों के दखल के बाद रूटी लौटीं भी. लेकिन दोनों में पहले जैसी बात नहीं थी. रूटी ने डिप्रेशन के कारण ड्रग्स का सहारा लिया. 29 की उम्र में चल बसीं. रूटी और जिन्ना की एक बेटी दीना थी. दीना आयाओं के हाथ पली. और जिन्ना पाकिस्तान बनाने में बिजी रहे.

Advertisement
  • 10/10

 बाद में सरोजनी नायडू जैसे दोस्तों के दखल के बाद रूटी लौटीं भी. लेकिन दोनों में पहले जैसी बात नहीं थी. रूटी ने डिप्रेशन के कारण ड्रग्स का सहारा लिया. 29 की उम्र में चल बसीं. रूटी और जिन्ना की एक बेटी दीना थी. दीना आयाओं के हाथ पली. और जिन्ना पाकिस्तान बनाने में बिजी रहे.

Advertisement
Advertisement