आज दुनिया भर में ग्यारहवां योग दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री ने विशाखापट्टनम में 3,00,000 लोगों के साथ योग किया और इस बार की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' रही. प्रधानमंत्री ने कहा कि योग सिर्फ व्यक्तिगत अभ्यास न रहे बल्कि वैश्विक साझेदारी का माध्यम बने, जहाँ हर देश और समाज योग को जीवन शैली और लोक नीति का हिस्सा बनाए.