उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने वूलर मैराथन का सफल आयोजन किया, जिसमें स्कूली छात्रों, युवाओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में शारीरिक फिटनेस और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उन्हें नशाखोरी से दूर रखना और ताजे पानी की झील, वूलर के संरक्षण के लिए प्रेरित करना था.