ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में भारत के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की आधारशिला रखी, जिसका नाम स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया. यह स्टेडियम एक साल में बनकर तैयार होगा. बता दें कि पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 की मेजबानी भुवनेश्वर और राउरकेला में की जाएगी. सीएम पटनायक ने ये आधारशिला वचुर्अली रखी. वीडियो देखें.