राष्ट्रीय महिला आयोग, जिसके कंधे पर जिम्मा होता है देश की हर महिला को सुरक्षा दिलाना. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करना लेकिन मणिपुर की बेटियों के साथ रेप हुआ, यौन शोषण हुआ, हत्या हुई. शिकायत भी राष्ट्रीय महिला आयोग को 12 जून को भेजी गई लेकिन आरोप है महिला आयोग और छह साल से इसकी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठीं रेखा शर्मा सुरक्षा दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने की जगह सिर्फ एक चिट्ठी भेजकर दिल्ली में सो गईं.