संसद में पेश अविस्वास प्रस्ताव को दोनों पक्ष 2024 के चुनाव से पहले बड़ा मंच मान रहे हैं और एक दूसरे को छकाने में लगे हैं. जिस तरह से क्रिकेट के मैच में विरोधी टीम को दबाव में लाने के लिए सरप्राइज का इस्तेमाल किया जाता है. वैसा ही आज लोकसभा में हुआ जब राहुल गांधी की जगह गौरव गोगोई बोलने उठे, तो सत्ता पक्ष हैरान रह गया. कांग्रेस ने इसे गुगली बताया लेकिन सवाल ये है कि इससे कांग्रेस को क्या हासिल हुआ.
When Gaurav Gogoi got up to speak instead of Rahul Gandhi, the ruling party was surprised. The Congress called it a googly, but the question is what did the Congress gain from it. Watch this video to know more.