पाकिस्तान में एक-एक करके आतंकवादी मारे जा रहे हैं. लाहौर हो या कराची आतंकियों को छुपने की जगह मिल नहीं रही. अभी तक जो देश इनके लिए पनाहगार हुआ करता था, वहां आखिर ऐसा क्या हो रहा है कि ये आतंकी एक-एक कर ढेर हो रहे हैं. कौन है जिसके निशाने पर हैं ये आतंकी? देखें ये रिपोर्ट.