चुनाव जीतने के बाद शपथ क्यों दिलाई जाती है. उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आजतक एक्सप्लेनर में बात शपथ समारोह की. आखिरकार शपथ क्यों और किस बात की दिलाई जाती है? शपथ तोड़ देने पर किस तरह की सजा का प्रावधान है? भारत के संविधान में शपथ ग्रहण को लेकर क्या नियम बनाए गए हैं? शपथ ग्रहण समारोह का भारत में इतिहास क्या है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.