प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर देश की माताओं, बहनों और बेटियों से एक तोहफा मांगा है. यह तोहफा देश की महिलाओं की सेहत की सुरक्षा से जुड़ा है. प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के धार में मौजूद महिलाओं से कहा कि "कोई माँ, कोई माँ छूट न जाए कोई बेटी पीछे न रह जा रहे गरीब की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है हर माता बहनों को कहना कि." उन्होंने कहा कि "अगर माँ ठीक रहती है तो पूरा घर ठीक रहता है."