राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली के निचले इलाकों, खासकर यमुना बाजार जैसे क्षेत्रों में पानी लोगों के घरों में घुस चुका है. लोग अपना सामान लेकर छतों पर चले गए हैं.