सुप्रीम कोर्ट आज वक्फ संशोधन कानून पर बड़ा फैसला सुनाने वाला है. सर्वोच्च अदालत तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना अंतरिम आदेश सुनाएगी. पहला मुद्दा यह है कि क्या कानून की अधिसूचना को रद्द कर दिया जाए, यानी कानून पर रोक लगे. दूसरा मुद्दा याचिकाकर्ताओं की मांग से संबंधित है, जिसमें राज्य वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद में केवल मुस्लिमों को ही शामिल करने की बात कही गई है. तीसरा मुद्दा क्या है? जानें.