वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पारित हो चुका है, लेकिन विपक्ष और कुछ मुस्लिम संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है. मुंबई में मुस्लिम युवकों ने बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार मुसलमानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है.