उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एक चुनौती बनी हुई है. 23 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में कांवड़ियों द्वारा लगातार हंगामा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. मेरठ, गाजियाबाद और कानपुर में ऐसी घटनाएं दर्ज की गई हैं. मेरठ में स्कूल बस में तोड़फोड़ हुई, गाजियाबाद में टैक्सी और कार को नुकसान पहुंचाया गया. कानपुर में कांवड़ियों की पुलिस से झड़प हो गई.