उपराष्ट्रपति पद के लिए पक्ष और विपक्ष, दोनों ओर से नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. बीते दिन एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के कई घटक दलों के नेता मौजूद रहे. आज इंडिया गठबंधन की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन भरा. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार और संजय राउत समेत इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता संसद में उपस्थित रहे.