उत्तराखंड के विकासनगर में भारी बारिश के बाद कांटा पत्थर के पास एक कार जलसैलाब में बह गई. नरोखाले में अचानक आए जलसैलाब में फंसी कार तिनके की तरह बहने लगी, हालांकि चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. विकासनगर में कालसी चकराता रोड पर भूस्खलन की तस्वीरें भी सामने आईं.