UGC के नए नियमों के विरोध में देश के कई शहरों में प्रदर्शन जारी हैं. राजधानी दिल्ली के UGC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन हुआ वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी के बाहर भी छात्रों का विरोध देखा गया. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ याचिका दायर की गई है. सूत्रों के अनुसार सरकार इस विरोध पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा यूजीसी के नियमों पर स्पष्टीकरण जारी किया जा सकता है.