JNU कैंपस से संवाददाता अनमोल नाथ बाली की रिपोर्ट में UGC के नए इक्विटी नियमों को लेकर छात्रों की प्रतिक्रिया सामने आई है. कई छात्रों ने नियमों की सराहना करते हुए कहा कि जुर्माने के प्रावधान जैसी खामियों को दूर करने की जरूरत है. इसके अलावा, उन्होंने इक्विटी कमेटी में जनरल कैटेगरी के कम प्रतिनिधित्व, बिना ठोस सबूत के दोषी ठहराए जाने की आशंका और स्वर्ण तथा दलित छात्रों के बीच असमानता की संभावित चिंता जताई है.