पाकिस्तान को समर्थन देने के कारण भारत में तुर्की का बहिष्कार हो रहा है. इसमें यात्रा रद्द करना और तुर्की से सेब व मार्वल सहित अन्य सामानों का आयात रोकना शामिल है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे 'देश की जनता का भावुक निर्णय' बताते हुए कहा, 'यह राष्ट्र सर्वोप्रिय है और राष्ट्र हित में और राष्ट्र की सुरक्षा में कोई भी समझौता ना कोई नागरिक करेगा और ना देश की जनता करेगा.'