इजराइल-ईरान युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं; उन पर इजराइल को धोखा देने का आरोप लग रहा है। ट्रंप ने कहा है, 'मैं अगले दो हफ्तों के भीतर जाने या न जाने का फैसला करूंगा।' इस बीच, इजराइल बिना अमेरिकी मदद के भी ईरान के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे हुए है, जबकि ईरान भी झुकने को तैयार नहीं है।