मध्यप्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत हो गई है. इन मासूमों की मौत के बाद देश में दवा नियंत्रण प्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जिस कफ सिरप को पीने से ज्यादातर बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा है, उसका नाम कोल्ड्रिफ्ट है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कोल्ड्रिफ्ट सिरप के जिस बैच नंबर एसआर 13 को पीने से बच्चों की मौत हुई, उसका कोई लैब टेस्ट रिकॉर्ड नहीं है या फर्जी रिपोर्ट दी गई.