उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के जींस पहनने पर विवादित बयान दिया. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिलाओं के पहनावे को लेकर जजमेंटल एटीट्यूड देना बंद किया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा के मुद्दों पर चुप हो जाते हैं, लेकिन पहनावे और संस्कार पर बयान दे देते है. उन्होंने आगे कहा कि एक महिला को खूद का निर्णय लेने का अधिकार है. ऐसे में इस तरह के बयान देने बंद होने चाहिए. देखे वीडियो.