कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में पिछले 11 साल से अघोषित इमरजेंसी चल रही है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी स्थिति है जिसे सभी ने भूल दिया था और यह समाप्त हो गई थी, लेकिन अब इसे फिर से उछाला जा रहा है. खड़गे ने कहा कि जो लोग अब संविधान बचाने की बात कर रहे हैं, वे इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने के बाद इस विषय को बार-बार दोहरा रहे हैं.