संसद के शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम जारी हो गया है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैबिनेट कमेटी की सिफारिश पर अपनी मंजूरी दे दी है. इस सत्र में कुल 15 बैठकें होने की उम्मीद है, लेकिन विपक्ष के तेवरों से इसके हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है.