सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी लॉन्च पैड और ट्रेनिंग कैंप चिन्हित किए गए हैं, जहां से भारत में घुसपैठ कराई जाती है. सेना ने इसका आकलन कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरी जानकारी दी है. खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तानी कमांडर और आईएसआई की संलिप्तता बताते हुए कहा है कि रावलकोट में आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई.