तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मच गई. इस घटना में 16 महिलाओं और 10 बच्चों सहित 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 95 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. 500 लोगों की क्षमता वाली सड़क पर 25,000 लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया.