तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. बीजेपी इसे केंद्र सरकार की उपलब्धि बता रही है, जबकि विपक्ष इसका स्वागत करते हुए अन्य आरोपियों को लाने की मांग कर रहा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया, जिसका कांग्रेस ने जवाब दिया. राणा के प्रत्यर्पण को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.