एजेंडा आजतक 2025 के दूसरे और आखिरी दिन योग गुरु बाबा रामदेव शामिल हुए. 'बाबा का धन योग' सेशन में रामदेव ने पतंजलि, वंदे मातरम, योगी मॉडल, वजन घटाने के लिए आजकल इस्तेमाल हो रहीं दवाओं, इजेंक्शन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा जैसे कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय दी.