ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ गया है; ईरान द्वारा इजराइली क्षेत्रों और अस्पताल पर मिसाइलें दागने के बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा कि "ईरान की तानाशाहों से पूरी कीमत वसूल करेंगे". भारत सरकार ने ईरान से 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला और प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को बिहार में 10,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. चार राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ.