मतदाता सूचियों के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) का कदम चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. आयोग ने अधिकारियों को सतर्क रहने और मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार की चूक को तुरंत सुधारने का निर्देश दिया है. इस बीच राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कुछ और राज्यों से इस काम में लगे BLO को अटैक आने और सुसाइड जैसे कदम उठाने की खबरें भी आई हैं.