मुंबई में स्पाइसजेट की फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची. एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान विमान का एक पहिया रनवे पर निकल गया. हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने पहिए को गिरते हुए देखा और तुरंत एटीसी को सूचित किया. फिर एटीसी ने स्पाइसजेट के पायलट को इस बात की जानकारी दी.