केदारनाथ धाम में इस सीज़न की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे ठंड का संकेत मिला है. दिवाली से पहले मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का आनंद लिया. 23 अक्टूबर को मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पूर्वी हिस्से में आए बर्फीले तूफान में सैकड़ों ट्रैकर्स फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित निकाला.