कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है. एसआईटी की रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल एफएसएल में 'वैज्ञानिक और तकनीकी संसाधन नहीं होने की वजह से जो नमूने भेजे गए थे वो वापस आ गए हैं', इसलिए जांच के लिए और समय मांगा गया है.