सिंगापुर के कोर्ट ने भारत के पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के एक फैसले को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि 451 पन्नों के फैसले में से 212 पन्ने (47%) पुराने फैसलों से कॉपी-पेस्ट किए गए थे. यह मामला भारत में एक प्रोजेक्ट से जुड़ी तीन कंपनियों से संबंधित है.