जब से परमबीर सिंह की चिट्ठी में अनिल देशमुख का नाम आया है तब से महाराष्ट्र सरकार विवादों के घेरे में आ गयी है. विपक्षी पार्टियां शुरू से ही देशमुख का इस्तीफा मांग रही हैं लेकिन इस बारे में राज्य सरकार के मंत्रियों ने साफ कह दिया है कि इसका कोई सवाल ही नहीं. लेकिन आज शिवसेना के मुखपत्र सामना ने देशमुख पर निशाना साधा जिससे एनसीपी नाराज हो गयी. इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का सख्त बयान आया है. सुनें.
Ever since Anil Deshmukh was accused by former police commissioner Param Bir Singh in a letter, the Maharashtra govt has landed into controversy. Now Shivsena's mouthpiece Samna has targeted Deshmukh that has angered NCP. Deputy CM Ajit Pawar has given his statement regarding this.