देश के तीन शहरों में अचानक हत्या की खबरों से सनसनी मच गई है. ऐसा नहीं है कि पहली बार हत्या की खबर सामने आई है...लेकिन इन तीनों मर्डर के पीछे का मोटिव और वजह जानकर आप खुद हैरान हो जाएंगे. दिल्ली में मालकिन की डांट से नाराज नौकर ने मालकिन और उसके बेटे को मार डाला तो लखनऊ में दामाद ने सास ससुर की हत्या कर दी.