उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा के खिलाफ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है. शारिक साठा के नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय स्थित पजाया मोहल्ले में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई जब शारिक साठा लंबे समय से फरार था और पुलिस तथा एसआईटी उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी.