पूरे देश में मानसून की दस्तक दे चुका है. कहीं बारिश ने गर्मी से निजात दिलाई तो कहीं ये बारिश आफत का जरिया बनती नजर आई. बारिश की वजह से सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है. इस बीच एक वीडियो हैदराबाद से सामने आया है जहां बच्चों की स्कूल बस पानी से भरे अंडरपास में फंस गई. हैदराबाद में एक स्कूल बस पानी भरेे अंडरपास में फंस गई। इस स्कूल बस में 20 बच्चे अंडरपास में पानी के बीचोबीच फंस गए। जिन्हें बाद में बाहर निकाला गया. देखें ये वीडियो.
Around 20 school children were stranded in a school bus which got stuck at a waterlogged underpass in Hyderabad on Friday. Watch this video to know more.