गणतंत्र दिवस परेड के लिए राजपथ तैयार है. भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन से लेकर सांस्कृतिक झांकी तक वायुसेना के हवाई करतबों से लेकर मोटरसाइकिल पर हैरान कर देने वाले दृश्यों तक पूरी तैयारियां हो चुकी है. इस बार 26 जनवरी को राजपथ पर धरती से लेकर आकाश तक आजादी के अमृत महोत्सव का ऐसा ननजारा दिखने वाला है जिसकी कल्पना अब से पहले नहीं हुई थी. 26 जनवरी को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे. ये राजपथ पर अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होने वाला है, जो चार एमआई-17 विमानों के साथ ध्वज फॉर्मेशन के साथ शुरू होगा. इसके बाद रुद्र फॉरेमेशन के लिए 4 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर होंगे. देखें पूरी रिपोर्ट.
With the valor display of the Indian Army, the cultural tableau, the aerial feats of the Air Force, and the astonishing stunts on a motorcycle, preparations are complete for the Republic Day Parade. On 26 January, 75 fighter aircraft will fly. The grand flypast will begin with a flag formation with four Mi-17 aircraft. Watch the full report.