मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के भीतर नवजात बच्चों की जान पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. चूहों ने बच्चों के आइसीयू में भर्ती नवजात बच्चों का हाथ कुतर दिया, जिसके कारण एक बच्चे की जान जाने का दावा किया गया है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई की है.