राजा रघुवंशी हत्याकांड में संजय वर्मा नामक नए किरदार का खुलासा हुआ है, जिसके और मुख्य आरोपी सोनम के बीच 1 मार्च से 25 मार्च के बीच 24 दिनों में 112 बार फोन पर बात हुई थी. शिलॉन्ग पुलिस इंदौर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है, जिसमें सोनम और राजा के परिजनों से पूछताछ शामिल है और संजय वर्मा का फोन फिलहाल बंद आ रहा है.