छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. यह जानकारी भूपेश बघेल ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'आज विधानसभा का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे थपेड़ों का मुद्दा उठाना था, लेकिन उसके पहले ही ईडी की टीम भेज दी गई है.'