लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या को सदन में उठाया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे पर किसी तरह का आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाना चाहते और सरकार के साथ मिलकर इस चुनौती से निपटने के लिए सहयोग करेंगे. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से आगामी चार से पांच वर्षों के लिए वायु प्रदूषण से निपटने की योजना प्रस्तुत करने को कहा और इसे सदन के सामने रखने की मांग की.