लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय गुजरात दौरे पर आनंद पहुंचे हैं. चार महीने में यह उनका चौथा गुजरात दौरा है. इस दौरे पर राहुल गांधी गुजरात कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे. संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित तालीम शिविर में आगामी गुजरात चुनाव को लेकर जिलाध्यक्षों को अहम संदेश दिया जाएगा.