पुरी में चल रही रथ यात्रा के दौरान अदानी ग्रुप और इस्कॉन ने 40 लाख श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया है. 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाले इस भंडारे में प्रतिदिन लाखों भक्तों को भोजन और जूस परोसा जा रहा है. इस सेवा कार्य का मूल मंत्र "सेवा ही साधना है" है, जिसमें 5000 से अधिक स्वयंसेवक जुटे हैं.