राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के उज्ज्वल भविष्य पर अपना विश्वास व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 2040 तक विकसित भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. राष्ट्रपति ने युवाओं और बेटियों को देश के भविष्य का निर्माता बताया. उन्होंने संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके मार्गदर्शन के बिना देश की गौरव यात्रा संभव नहीं थी. राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी के संदेश का उल्लेख करते हुए नैतिकता पर जोर दिया.