उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज-लखनऊ रोड पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर लोगों को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया है.