सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, 'कोई सरदार पटेल बने इस देश में और इस विचारधारा पर फिर बैन लगे.' उन्होंने याद दिलाया कि लौहपुरुष सरदार पटेल ने ही देश को एकजुट किया था, लेकिन उन्होंने ही उस संस्था पर प्रतिबंध लगाया था जिससे बीजेपी निकली है. अखिलेश ने कहा कि देश को आज फिर से एक ऐसे ही सरदार पटेल की जरूरत है जो इस तरह की विचारधारा पर रोक लगा सके.