उत्तर प्रदेश की सियासत में ब्राह्मण राजनीति का नया मोड़ सामने आया है. अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने इस्तीफा देकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान से वे आहत हैं और इसी वजह से उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया. प्रशांत सिंह का कहना है कि ब्राह्मणों को राजनीति में ढाल बनाया जा रहा है और इस विवाद ने प्रशासनिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है. उनका इस्तीफा UGC विवाद और ब्राह्मण राजनीति को और गरमा रहा है.