बहस बाजीगर कार्यक्रम में देश के ज्वलंत मुद्दों पर कवियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. दीपक सैनी में देश के गृहमंत्री की मिमिक्री करते हुए कहा गया कि "काफिला विकसित भारत का बिलकुल नहीं रुकेगा और विपक्ष कितनी भी कोशिश करले, मेरा भारत नहीं झुकेगा, नहीं झुकेगा." इसमें विपक्ष पर निशाना साधा गया और भारतीय सेना की क्षमता पर जोर दिया गया.